NIOS 10th- 12th Result 2020 7 अगस्त तक घोषित हों उच्चतम न्यायालय ने कहा।

NIOS 10th- 12th Result 2020: उच्चतम न्यायालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग को सात अगस्त तक दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित करने के बारे में सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि एनआईओएस यह सुनिश्चित करे कि चालू शैक्षणिक सत्र के सात अगस्त तक दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित हो जाए।

जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को एनआइओएस ने बुधवार को बताया कि उसने 10 जुलाई 2020 को कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षाएं रद किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है। इस पर पीठ ने कहा, ‘एनआइओएस का जवाब सुनने के बाद इन याचिकाओं पर विचार करने के लिए कुछ रह नहीं जाता.. एनआइओएस को मौजूदा शैक्षणिक सत्र का परिणाम सात अगस्त से पहले जारी कर देना चाहिए। दूसरे शब्दों में कहें तो एनआइओए की तरफ से परिमाण घोषित किए जाने की अंतिम तिथि सात अगस्त तय की जाती है।’ पीठ में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी व जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल रहे।

Leave a Reply